
महताब अंसारी ,कोंच
कोंच। प्रखंड के ददरेजी में संचालित ब्रिलिएंट ट्यूटोरियल ऑफ मैथेमेटिक्स एंड बायोलॉजी सेंटर में मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्रों को जिला पार्षद शरीफ़ा कुमारी ने सोमवार को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रवि सांवरिया ने किया और उपस्थित सभी अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया। ब्रिलियंट ट्यूटोरियल ऑफ मैथेमेटिक्स एंड बायोलॉजी संस्थान से प्रथम श्रेणी में सबसे अधिक अंक ग्राम टंकुपा के शिवम कुमार ने 438, बिजहरा निवासी प्रिया कुमारी ने 392, टंकुपा निवासी प्रिंस कुमार ने 391 अंक लाया। इसके अलावे अन्य दर्जनों छात्रों ने प्रथम श्रेणी से मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण किया जिसे जिला पार्षद शरीफ़ा कुमारी व अन्य लोगों के द्वारा माला पहनाकर मेडल देते हुए पुरस्कृत किया गया और उनके मनोबल को बढ़ाया गया।
छात्रों को संबोधित करते हुए जिला पार्षद शरीफ़ा कुमारी ने कहा कि जीवन में शिक्षा बहुत जरूरी है। जो जितना पढ़ेगा वह उतना ही आगे बढ़ेगा और समाज व देशहित में कार्य करेगा। वहीं, जिला पार्षद प्रतिनिधि मोहन यादव ने कहा कि शिक्षा ग्रहण करने के बाद उसे आपसे कोई छीन नहीं सकता है। उन्होंने मैट्रिक परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को बेहतर भविष्य की कामना की। मौके पर जिला पार्षद शरीफ़ा कुमारी, जिला पार्षद प्रतिनिधि मोहन यादव, काबर पंचायत के मुखिया पति अवधेश दास, युवा नेता दिलीप कुमार दिलेर, राकेश कुमार राधे, अरुण कुमार, माधो यादव, शिक्षक मनीष कुमार, वीरू कुमार, आदि लोग शामिल थे।