
डुमरिया प्रखंड के महुडी में साप्ताहिक बाजार का जिला परिषद उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद प्रसाद यादव ने उद्घाटन किया। शीतल प्रसाद यादव ने कहा की डुमरिया से मेरे परिवार का लगाव बहुत पुराना रहा है,जब मेरे भाई जिला पार्षद अध्यक्ष बने थे तो रौशन मांझी जी को उपाध्यक्ष बनाए थे। उन्होंने बताया कि महुड़ी बाजार में एक शेड का निर्माण कराएंगे , वहीं सभी प्रतिनिधि से बोले का हमारी भाभी एमएलसी उम्मीदवार मनोरमा देवी जी को फिर से चुनाव जिताकर सदन में भेजिए । पूरे परिवार आपलोग के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे।
इस कार्यक्रम जिला पार्षद रविंद्र राम, महुडी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राम प्रसाद, भोकहा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुनील रजक, समिति मिथलेश चंद्रवंशी, समाजसेवी पवन चंद्रवंशी, मनोरमा देवी के सहायक अजय शर्मा, मल्हारी पंचायत के मुखिया विजय यादव समेत हजारों लोग शामिल थे।
इस कार्यक्रम के बाद सेवरा पंचायत मुख्यालय में जाकर सेवरा पंचायत के मुखिया सियावर रजक से मुलाकात कर विकाश पर चर्चा किए। सभी वार्ड सदस्य ने बोला की हमलोग मनोरमा देवी जी को जिता कर सदन में भेजेंगे। साथ में समिति पति जीतू सिंह, वार्ड सदस्य उमेश प्रसाद, धनंजय दास, पवन कुमार, प्रदीप सिंह, साकिर अली समेत सभी वार्ड सदस्य थे।
दिवाकर मिश्रा, डुमरिया