
गुरुवार को लोक आस्था के महापर्व छठ के समापन के अवसर पर हिन्दू युवा शक्ति संघ गयाजी के तत्वावधान में सूर्यकुंड पर प्रातः भगवान का सूर्य का महापूजन कर सायं काल में महाआरती की गई। मीडिया प्रभारी पं राजा आचार्य ने बताया कि पांच हजार दीपों से पूरे सूर्यकुंड को सजाया गया। जनमानस का कल्याण, कोरोनो नामक महामारी का प्रभाव समाप्त हो तथा समाज, राज्य,देश नित्य उत्तरोत्तर विकास करे, इन्ही मंगल कामना को लेकर यह पूजन व महाआरती का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में हिन्दू युवा शक्ति संघ के अध्यक्ष विनय गुप्ता, अमरनाथ मेहरवार, गोल्डी गायब, गोकुल दुबे, नरेश गुप्ता, सागर दयाल, चेतन गायब, आशीष कटरियार, छोटू बारिक, रामु गुपूत, आशीष बर्नवाल, अश्विनी गायब, सूर्यप्रकाश, राहुल चौरसिया, बंटी कुमार, बबलू बर्नवाल, किशोर गुर्दा, शिवम गोलीवार, सागर अग्निवार, अजय कटरियार, सुदामा दुबे, सुदामा पाठक, ऋषि पाठक, अभिषेक कटरियार, संदीप कुमार और भी सदस्यों का सहयोग रहा। महाआरती के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया।
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल