
डुमरिया प्रखंड के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र छकरबंधा पंचायत के परन टाड़ में गांव में (159 वाहिनी) सी आर पी एफ गया बिहार के कमांडडेट श्री कमलेश सिंह के दिशा निर्देश में सी आर पी एफ के (159 वाहिनी) श्री आशुतोष कुमार सहायक कमांडेंट के द्वारा सिविक ऐक्शन कार्यक्रम किया गया जिसमे गरीब असहाय जरूरमंद व्यक्तियों के बीच दैनिक जरूरत के समान कढ़ाई, शॉल, मच्छरदानी,चादर बर्तन, आदि सामग्री वितरण किया गया वहीं बच्चों को टॉफी और बिस्कुट दे प्रोत्साहित किया गया, सहायक कमांडेंट आशुतोष कुमार का कहना है कि इस कार्यक्रम के जरिये लोगों का झुकाव पुलिस के तरफ हो साथ ही सम्बन्ध बेहतर हो छकरबंधा पंचायत पिछड़ा होने के कारण लोगों तक जरूरत के समान मुहैया न हो पाता है, साथ ही इनका ये भी कहना है कि हमलोग का कार्यक्रम इसी तरह गांव में चलता रहेगा और आगे हमलोग फ्री में हेल्थ चेककप भी कराएंगे, सी आर पी एफ पुलिस बल समेत मौके मनोज कुमार, राजू कुमार आदि लोग मौजूद थे
रिपोर्ट – दिवाकर मिश्रा ,डुमरिया