

डुमरिया प्रखंड के जनता उच्च विद्यालय में शिक्षकों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया ।प्रशिक्षण में बच्चो को कैसे भूकंप से बचाया जाए।बच्चो को स्वस्थ्य रखने के लिए साफ सफाई पर ध्यान देने के साथ हाथ साफ रखने पर विशेष बल दिया गया।शिक्षकों को बच्चो के शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास के लिए खेल कूद और योगसन सीखने पर बल दिया गया।प्रशिक्षण में मध्य और प्राथमिक विद्यालय के अस्सी शिक्षकों ने भाग लिया ।शिक्षकों को बच्चो को खेल खेल में पढ़ने के लिए कैसे प्रेरित किया जाए इसका भी प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण स्थल पर पेय जल की व्यवस्था की गई थी।प्रशिक्षण देनेवाले शिक्षक बिनोद सिंह,प्रदीप कुमार सिंह, नीरज कुमार वर्मा ने बताया कि शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा जिससे बच्चो को ठीक ढंग आपदा प्रबंधन के बारे में बताया जाए।
रिपोर्ट – दिवाकर मिश्रा , डुमरिया