
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा पंचानपुर द्वारा नाबार्ड के तत्वाधान में मंगलवार को ग्राम बाला बिगहा में वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैंक के पंचानपुर शाखा प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित साक्षरता कार्यक्रम में पंचायत के ग्रामीणों एवं जीविका दीदी को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना योजना सहित कई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को बैंकिंग से जुड़ने के फायदे भी बताये गए। मौके पर वित्तीय साक्षरता सलाहकार उमेश कुमार सिन्हा, सहायक प्रबंधक आशीष प्रिय रंजन, ग्राहक सेवा मित्र निरंजन कुमार, मुखिया प्रतिनिधि विक्रांत कुमार, नागेन्द्र कुमार, मिथलेश प्रसाद, शिवदेनी प्रसाद, विधोत्मा कुमारी, संगीता कुमारी, सुप्रिया कुमारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।
रिपोर्ट – आलोक रंजन ,टिकारी