रिपोर्ट – वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया स्टेशन के यार्ड में ड्यूटी में तैनात आरक्षी शशि शेखर एवं आरक्षी कुमार नरेंद्र की सूचना पर दो व्यक्ति रेल इंजन से डीजल चोरी करते पकड़े गए। गया जंक्शन के आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि सूचना पर उपनिरीक्षक जावेद एकबाल के साथ बल और वे गया स्टेशन यार्ड किलोमीटर संख्या 471/12डी- 14 डी के पास पहुंचे। उन्होंने बताया कि देखा कि यार्ड में तैनात जवानों ने दो व्यक्तियों को एक चार पहिया वाहन TATA SUMO पंजीयन संख्या BR 2F- 2226 के साथ पकड़े हुए हैं।
वाहन की डिक्की में चार अदद 20-20 लीटर वाला गैलन एवं दो प्लास्टिक का पाइप एवं कुप्पी पाया गया। जिसमें एक गैलन में 20 लीटर डीजल एवं दूसरे गैलन में 10 लीटर डीजल भरा हुआ है। दोनों व्यक्तियों से नाम पता पूछने इस मामले में पकड़ा गया रामरतन यादव पिता स्व. भोला यादव, तिलैया बीघा, हिसुआ थाना हिसुआ जिला नवादा तथा दूसरा नरेश पासवान पिता स्व. नाथन पासवान, बड़की डेल्हा, थाना डेल्हा, जिला गया का रहनेवाला है। पुलिसिया पूछताछ में दोनों ने बताया कि यार्ड में खड़ी (बंद) इंजन के तेल टंकी से डीजल चोरी की है।
उन्होंने बताया मुख्य लोको निरीक्षक कृष्ण रजक ने जांच के बाद बताया कि इंजन में 3930 लीटर डीजल मौजूद होनी चाहिए था। लेकिन वर्तमान में इंजन में 3900 लीटर ही डीजल है। इसके बाद दोनों व्यक्ति को रेल इंजन से डीजल चोरी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया। इंस्पेक्टर श्री प्रकाश ने बताया कि अभियुक्त रामरतन यादव सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी का पुत्र है। जिनके पिता ट्रैफिक विभाग में कार्यरत थे। उन्होंने बताया रामरतन यादव जब्त वाहन संख्या BR 02/2226 का मालिक सह चालक भी है। उपनिरीक्षक जावेद इकबाल के बयान पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।