डीडीयू जंक्शन के ईस्ट रिसिविंग केबिन पर नया पैनल इंटरलॉकिंग सिस्टम चालू
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

भारतीय रेल के मौजूदा रेलवे ट्रैक नेटवर्क तथा नवनिर्मित ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के बीच माल गाड़ियों के आवागमन हेतु कनेक्टिविटी बनाने के लिए पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू जंक्शन) के यार्ड में ईस्ट रिसीविंग केबिन से संबंधित विभिन्न अवसंरचना उन्नयन कार्य करते हुए वहां नए पैनल इंटरलॉकिंग सिस्टम की स्थापना का कार्य गुरुवार को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। इस दौरान डीडीयू मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पाण्डेय सहित संबंधित अन्य अधिकारी ईस्ट रिसीविंग केबिन पर मौजूद रहे। 62 रुट की क्षमता वाले नए पैनल इंटरलॉकिंग सिस्टम की स्थापना के साथ डीडीयू जंक्शन के ईस्ट रिसिविंग केबिन पर ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर को भारतीय रेल के मौजूदा ट्रैक नेटवर्क के साथ कनेक्टिविटी मिल गई है। अब डीडीयू जंक्शन के ईस्टर्न रिसीविंग केबिन से संबंधित यार्ड क्षेत्र की लाइनों और ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के बीच ट्रेनों के सुचारू एवं निर्बाध आवागमन की सुविधा हो गई है। साथ ही ईस्ट रिसिविंग केबिन से संबंधित यार्ड क्षेत्र की लाइनों पर शंटिंग सुविधा भी उपलब्ध हो गई है। डीडीयू जंक्शन के ईस्ट रिसीविंग केबिन पर नए इंटरलॉकिंग सिस्टम के साथ भारतीय रेल के मौजूदा नेटवर्क और डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के बीच कनेक्टिविटी बनाने हेतु बड़े पैमाने पर वहां यार्ड रीमॉडलिंग और विद्युत ओवरहेड उपकरणों संबंधी कार्य किया गया है। ईस्ट रिसीविंग केबिन पर स्थापित नया सिस्टम अत्याधुनिक सिग्नलिंग सुविधाओं व उपकरणों से लैस है।
GIPHY App Key not set. Please check settings