
रामानंद सिंह ,मोहनपुर
मोहनपुर प्रखंड के बगुला पंचायत के वार्ड नंबर छ: जोरीविगहा माहा दलित टोला में वुधवार को विकास शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में मोहनपुर प्रखंड के प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी रणजीत कुमार सिंह ने दुरभाष के द्वारा मुखिया प्रतिनिधि को बताया गया कि जिन महादलित को कोई सरकारी लाभ नहीं मिल रहा होगा। वैसे लाभार्थियों को चिन्हित कर लिया जाए। इस शिविर में जनवितरण प्रणाली विक्रेता लखन प्रसाद, अमोद कुमार, पंचायत सेवक राम प्रवेश प्रसाद, पंचायत समिति सदस्य विश्वास सिंह के उपस्थिति में सभी महादलित परिवार के लोगों ने अपना समस्या को रखा। जन वितरण प्रणाली लखन प्रसाद ने बताया कि 55 राशन कार्ड का आवेदन जमा किया गया। 60 इंदिरा आवास के लिए आवेदन जमा किया किया गया है। बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि इसी प्रकार से प्रखंड के एक और जगह शिविर आयोजन किया गया है। उन्होंने दूरभाष पर बताया कि जिला में बैठक रहने के कारण शिविर की बैठक में अधिकारी नहीं पहुंच पाए थे।
GIPHY App Key not set. Please check settings