वजीरगंज पुलिस ने शराबबंदी क़ो लेकर घरेया एवं हुड़राही टांड़ के बघार में कई देशी शराब निर्माण भट्ठियों क़ो किया ध्वस्त
रिपोर्ट – हेमंत कुमार सिंह ,वजीरगंज

वजीरगंज (गया) वजीरगंज पुलिस ने देशी शराब निर्माण करने वाले शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए वजीरगंज प्रखंड के घरेया एवं बिहिआइन गाँव के समीप हुड़राही टांड़ के बघार में चल रहे देशी शराब निर्माण के दर्जनों भट्ठियों क़ो छापामारी के दौरान ध्वस्त किया एवं कई शराब निर्माण करने वाले बर्तनों क़ो जब्त किया है।उक्त आशय की जानकारी देते हुए वजीरगंज थानाध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद यादव ने बताया क़ि गया से आई मद्य निषेध टीम के साथ वजीरगंज थाना के एसआई विष्णु कुमार ओझा एवं पुलिस बल के साथ घरेया भुईटोली एवं बीहीआइन गाँव के निकट हुड़राही टांड़ के पास बघार में छापामारी कर एक दर्जन से अधिक शराब भट्ठियों क़ो ध्वस्त कर शराब बनाने वाले कई उपकरण एवं बर्तन क़ो जब्त किया है। उन्होने बताया क़ि शराब निर्माण करने वाले शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए वजीरगंज पुलिस लगातार विशेष छापामारी अभियान चला रही है।