
डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती एक मरीज के परिजन द्वारा 16 मई को आइसोलेशन वार्ड में मरीजों के देखभाल करने में लापरवाही बरतने का वायरल वीडियो की मंगलवार को जांच की गई। वायरल विडीओ की शिकायत के बाद जिला पदाधिकारी के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर सह आइसोलेशन वार्ड के नोडल पदाधिकारी अमरेश कुमार के नेतृत्व में एडिशनल एसडीओ संतन कुमार एवं पीजीआरओ प्रह्लाद लाल टिकारी अस्पताल पहुंचे। जंहा अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ विश्वमूर्ति मिश्रा के साथ आइसोलेशन वार्ड जाकर घटना के दिन डियूटी पर मौजूद चिकित्सक, नर्स एवं सुरक्षा गार्डों से आरोपों के बारे में गहन पूछताछ कर जानकरी प्राप्त की। इस दौरान डियूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच टीम के अधिकारियों को बताया कि उक्त मरीज को उनके स्वजन बिना सूचना के अपने घर लेकर चले गए। उन्होंने मरीज के चिकित्सकीय रिपोर्ट का रिकॉर्ड प्रस्तुत करते हुए बताया कि उनके परिजन द्वारा लगाया गया आरोप मनगढंत और तथ्य से परे है। इस दौरान अधिकारियों ने उन नर्सो से भी बात की जिनपर मरीज के देखभाल में लापरवाही बरतने, इंजेक्शन नही देने आदि का आरोप लगाया गया था। डॉक्टर ने नोडल पदाधिकारी को बताया कि सभी कोविड मरीजों का इलाज गाइडलाइन के अनुसार यंहा किया जा रहा है। जांच टीम में शामिल अधिकारियों ने जांच रिपोर्ट जिला पदाधिकारी को सौंपने की बात कही। जांच के दौरान विडीओ वायरल करने वाला शिकायतकर्ता उपस्थित नही हो सका। मालूम हो कि एक दिन पूर्व उक्त मामले की जांच सीओ द्वारा भी की गई थी।
रिपोर्ट:- आलोक रंजन