
टिकारी संवाददाता: नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद सागर कुमार के नेतृत्व में रविवार को वार्ड संख्या 15 में सामाजिक सुरक्षा पेंशन सह राशन कार्ड कैम्प लगाया गया। जिसमे वंहा जुटे वार्ड के विभिन्न पात्र लाभुकों का आवश्यक दस्तावेज के आधार ऑनलाइन आवेदन जमा किया गया। कैम्प में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत वृद्ध जन पेंशन, विधवा पेंशन, राशन कार्ड का आवेदन सबमिट किया गया। इस अवसर पर भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष पुष्पा चौरसिया, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष सैयद खालिद रसूल उर्फ हज्जु आदि ने सराहनीय सहयोग दिया। उप मुख्य पार्षद सागर कुमार ने बताया कि रोस्टर तैयार कर प्रत्येक रविवार को अलग-अलग वार्ड में कैम्प लगाया जाएगा एवं योजना के लाभ से वंचित पात्र लाभुकों का आवेदन जमा किया जाएगा। ताकि ऐसे लोगों को योजना का लाभ मिल सके।