वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन गया शाखा द्वारा प्रधान मुख्य स्वास्थ्य निदेशक डॉक्टर के एस राव को शनिवार को विभिन्न मांगों के संदर्भ में एक स्मार -पत्र सौंपा। गया शाखा सचिव मुकेश सिंह के साथ डीडीयू के पीएनएम प्रभारी सह कार्यकारी अध्यक्ष हाजीपुर सह कार्यकारिणी सदस्य एआईआरएफ नई दिल्ली मिथिलेश कुमार ने रेल अनुमंडल अस्पताल गया के लिए डिजिटल एक्सरे, अत्याधुनिक ओ टी रूम, लैब टेक्नीशियन, ड्रेसर, गायनोकोलॉजिस्ट डॉक्टर के साथ-साथ मरीजों के लिए अटैच बाथरूम तथा AC युक्त बेड इंडोर की व्यवस्था का मांग रखी। पी सी एम डी / हाजीपुर ने सारी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना एवं सीएमएस / डीडीयू एवं सीएमएस / गया को तत्काल निर्देश दिया और समस्याओं को शीघ्र समाधान करने हेतु इंडेंट करने के लिए कहा। पीएनएम प्रभारी मिथलेश कुमार ने रेल अनुमंडल अस्पताल गया में स्वास्थ्य कर्मचारियों की घटती हुई संख्या से स्वास्थ्य निदेशक को अवगत कराया। साथ ही अगले वर्ष 15 से 16 कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति के बारे में अपनी बात रखी। जिसे पीसीएमडी/ हाजीपुर ने ध्यानपूर्वक सुनते हुए तत्कालिक व्यवस्था करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कुछ कार्यों में उच्च स्तर पर यूनियन से सहयोग मांगा। दवाइयों की कमी को शाखा सचिव मुकेश सिंह ने काफी गंभीर स्थिति बताया और प्रधान मुख्य स्वास्थ्य निदेशक से गया रेल अनुमंडल अस्पताल के लिए डायरेक्ट इंडेंट की व्यवस्था पूर्व की भांति करने की मांग रखी। जिसे स्वास्थ्य निदेशक ने बाहर से दवाइयां खरीदने पर सभी आवश्यक पेपर के साथ आवेदन देने पर 60 दिनों के अंदर रिमवर्षमेंट दिलवाने का वादा किया। जैसा की ज्ञात है इन दिनों डीडीयू मंडल रेल अस्पताल को दवाइयों की आपूर्ति की जाती है फिर वहां से रेल अनुमंडल अस्पताल गया को नाम मात्र का दवाई भेजी जाती है जिसके कारण हमेशा मरीजों को बाहर से दवाइयों के लिए निर्भर रहना पड़ता है। 12 सफाई कर्मचारी जो ग्रुप डी से सी एच आई के अंतर्गत आते थे, जिनका रिपोर्ट खराब लिखकर मंडल कार्यालय को भेजा गया था उन्हें शीघ्र ठीक करवा कर सुधार करने का निर्देश सीएमएस को दिया गया है। साथ ही कॉलोनियों की साफ सफाई की मुकम्मल व्यवस्था पर भी पीएनएन प्रभारी मिथिलेश कुमार ने चर्चा की। जिसे कर्मचारियों की क्षमता अनुसार कुछ कॉलोनियों को रखकर बाकी को आउटसोर्स से साफ सफाई करवाने का निर्देश सीएमएस को दिया। यूनियन के प्रयास से गया रेल अनुमंडल अस्पताल को एक डेंटल चेयर मुहैया कराया गया है। जिसका प्रधान मुख्य स्वास्थ्य निदेशक ने फीता काटकर आज उद्घाटन किया। जिसका लाभ कल से मरीजों को मिलने लगेगा। इस अवसर पर पीएनएम प्रभारी मिथिलेश कुमार, गया शाखा सचिव मुकेश सिंह, सहायक सचिव राजन कुमार सिन्हा , उत्तम कुमार , संगठन सचिव राजीव रंजन कुमार, युवा कार्यकारी अध्यक्ष कुणाल रंजन, डेलीगेट अजय कुमार सिंह, शाखा पार्षद दीपक मिस्त्री एवं मदन राम उपस्थित थे। उक्त जानकारी उत्तम कुमार मीडिया प्रभारी ईसीआरकेयू शाखा गया ने दी है।