वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल



गया जंक्शन के वेस्ट केबिन में गुरुवार की शाम कुछ अवांछित लोगों ने तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है। जिसके कारण ट्रेन परिचालन बाधित हो गया है। सिग्नल सिस्टम falure हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही गया स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार ने गया जंक्शन के आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश को इसकी सूचना दी। जिसके बाद दल बल के साथ आरपीएफ की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक तौर पर एहतियात कदम उठाया गया है। बताया गया कि इस केबिन के पास रेलवे फाटक अक्सर बंद रहने के कारण इस मार्ग से आना जाना करने वालों को घण्टों ट्रेन के पास होने का इंतजार करना पड़ता है। शायद गुरुवार की यह घटना इसी आक्रोश की परिणति है। बताया गया कि पहले लोगों ने ईंट व पत्थर चलाये। जिसके कारण यहां कार्यरत कर्मचारियों में भय समा गया। जिसके बाद कुछ लोग केबिन में प्रवेश कर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया। जिसके कारण सिग्नल सिस्टम colapse कर गया। जिसके कारण ट्रेन परिचालन प्रभावित हो गया।