वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
गया शहर में डेंगू के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए नगर निगम द्वारा कई क्षेत्रों में फॉगिंग और ब्लीचिंग छिड़काव का कार्य नहीं हो रहा है। विशेष कर महादलित टोले में और जल जमाव वाले क्षेत्रों में डेंगू से बचाव को लेकर विशेष अभियान चलाने का निर्देश पिछले दिनों जारी किया गया था, लेकिन कई इलाके आज भी हैं जहां नगर निगम के द्वारा एहतियात बरतने की जरूरत है। गया नगर निगम क्षेत्र के एक सामाजिक कार्यकर्ता रामजी केसरी का कहना है कि पटना के बाद गया शहर में डेंगू का प्रकोप देखा जा रहा है। श्री केसरी ने नगर निगम आयुक्त से अनुरोध करते हुए कहा है कि वार्ड नंबर 17 अंतर्गत विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा इसके साथ साथ पूरी गया शहर में ब्लीचिंग पाउडर तथा फागिंग मशीन से मच्छर मारने वाली दवा का समय-समय पर छिड़काव करवाते रहने की आवश्यकता है। ताकि गया शहर डेंगू से छुटकारा पा सके। वहीं नाले-नाली में जमा हुआ पानी को सफाई करवाते रहने, जहां-तहां सड़क पर गड्ढे में जल जमाव तथा कूड़ा कचरा वाले जगह पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करवाने की मांग की है।