
मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम के तहत सिमुआरा से इस्माइलपुर भाया बलावा पर पथ का निर्माण होने के साथ तास के पत्तों की तरह बिखरने लगा है। नवनिर्मित सड़क की हालत देख ग्रामीणों के कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए संवेदक पर कार्य मे घोर अनियमितता बरतने का आरोप लगा रहे हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने ग्रामीण कार्य विभाग प्रमंडल टिकारी के कार्यपालक अभियंता को पत्र भेजकर सड़क की जांच करने और दोषी लोगों के विरुद्ध करबाई करने की मांग की है। भेजे गए पत्र में जमुआरा के ग्रामीणों ने कहा है कि मात्र तीन दिन पूर्व निर्मित सड़क का कालीकरण उखड़ने लगा है। संवेदक द्वारा पिचिंग में घोर अनियमितता बरती गई है। ग्रामीणों ने पत्र के माध्यम से सड़क के गुणवत्ता की जांच कराने और दोषी लोगों के विरुद्ध कठोर करबाई करने की मांग की है।
रिपोर्ट:- आलोक रंजन