
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो. विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली, जिला उपाध्यक्ष युगल किशोर सिंह, राम प्रमोद सिंह, जिला महासचिव विद्या शर्मा, अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, अभिषेक श्रीवास्तव, अशरफ इमाम, फिरोज रजा, विनोद बनारसी, राजेश्वर पासवान, सुरेन्द्र मांझी, अरुण कुमार पासवान आदि ने कहा की वॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत को मोदी सरकार द्वारा पद्मश्री पुरस्कार मिलते ही उसने खरखाही में 1947 की आजादी को भीख बताया तथा असली आजादी 2014 में मिलने जैसे खटिया बयान पूरी तरह देशद्रोह है।
इन नेताओं ने केंद्र सरकार से अविलंब कंगना राणावत पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने, तथा उन्हें दी गई पद्मश्री पुरस्कार को अविलंब वापस लेने की मांग की है।
नेताओं ने कहा कि जब से देश में भाजपा सरकार सत्ता में आई है तब से कभी राष्ट्रपिता के हत्यारे को देशभक्त कहने वाले, 1947 की आजादी को भीख बताने वाले, भगत सिंह, चन्द्र शेखर आजाद, मंगल पांडे आदि के कुर्बानी को तिरस्कार करने वालो को सत्ता में बैठे लोग महिमामंडित करने को आखिर क्या कहा जाएगा ?
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल