
कोंच: स्थानीय कोंच थाना क्षेत्र के मीठापुर गाँव में मंगलवार के दोपहर में सर्पदंश से एक बालक की मौत हो गई जिससे परिवार में रो रोकर बुरा हाल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोंच थाना क्षेत्र के कनौसी पंचायत अंतर्गत ग्राम मीठापुर में दिलीप चंद्रवंशी का 10 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार अपने खेत के बधार में मूंग तोड़ने गया था, तभी अचानक एक जहरीले सांप ने डंस लिया, जिससे वह बेहोश हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे गुरारू के एक नीजि क्लीनिक में 3 घंटे तक ईलाज किया गया उसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज गया ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में शोक का माहौल बना हुआ है और लोग रो बिलख रहे हैं।
रिपोर्ट – महताब अंसारी ,कोंच