रिपोर्ट – श्रीनिवास कुमार , कोंच

कोंच थाना क्षेत्र के प्रधाना दुखीबिगहा के बीच खेत में रविवार की दोपहर ग्रामीणों द्वारा एक 15 वर्षीय युवक की शव होने की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को थाना लाई है। युवक की पहचान टिकारी थाना क्षेत्र के मखपा गांव के रॉकी कुमार के रूप में हुई है
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर ग्रामीणों ने दुखी बिगहा और प्रधाना गांव के बीच खेत में एक युवक की शव होने की सूचना कोंच थाना को दिया । सूचना के बाद पहुंची पुलिस थाने की पुलिस में ग्रामीणों के सहयोग से शव को स्थानीय थाना परिसर लाइ। लेकिन तब तक युवक की पहचान में हो नहीं हो पाया था । पुलिस पड़ताल और सोशल मीडिया के माध्यम से युवक की पहचान टिकारी थाना क्षेत्र के मखपा गांव के गया पासवान के 14 वर्षीय पुत्र राॅकी कुमार के रूप में हुई राॅकी के पिता ने स्थानीय थाना में दिए आवेदन में लिखा है कि उनका पुत्र 6 साल पूर्व चमकी बुखार से पीड़ित होने के बाद इलाज के दौरान मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गया था । जो आए दिन घर से इधर उधर निकल जाता था । रविवार को उसका शव प्रधाना गांव के समीप आहार में होने की सूचना मिली। हमें प्रतीत हो रहा है कि मानसिक हालात खराब होने के कारण पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई है । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया है