
गया में पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल के डीआरएम ने शनिवार को सेफ्टी सेमिनार गैंगमैन के साथ सर्द पेट्रोलिंग के संबंध में की। उनके साथ सीनियर डीएसओ, Sr DEN 2, AEN GAYA मौजूद थे। इसके बाद डीआरएम राजेश कुमार पांडेय मानपुर स्टेशन में कॉमन लूप लाइन का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने सभी ट्रैकों के मरम्मती का आदेश दिया। SM Rest Room एवं कर्मचारियों के 2 व्हीलर गाड़ियों के पार्किंग के लिए एक पार्किंग शेड बनाने का आदेश दिया। स्टेशन प्रबंधक मानपुर बीएन प्रसाद को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। साथ में इसका फोटो खींचकर अपने मोबाइल पर भेजने का आदेश दिया।
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल