क्षेत्रीय रेल हिंदी वाक प्रतियोगिता में डीडीयू मंडल को मिला पहला और तीसरा स्थान

पूर्व मध्य रेल, मुख्यालय, हाजीपुर द्वारा आयोजित क्षेत्रीय रेल स्तर पर हिंदी वाक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे पूर्व मध्य रेल के सभी मंडल, कारखाना और मुख्यालय के सभी विभागों के प्रतियोगियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। आयोजित इस प्रतिष्ठापरक प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के विद्युत सामान्य विभाग में कार्यरत संतोष कुमार तिवारी , टेक्नीशियन ने प्रथम स्थान तथा नीतू वर्मा , वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर , कचस्टा शेड ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस तरह इन विजयी प्रतिभागियों को रेलवे बोर्ड में आयोजित होने वाली अखिल भारतीय रेल हिंदी प्रतियोगिता में पूर्व मध्य रेल का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ है। विजयी प्रतिभागियों के इस प्रयास से डीडीयू रेल मंडल में हर्ष का वातावरण है। दिनेश चन्द्र, वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रतिभागियों को अखिल भारतीय रेल स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन कर स्थान प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी।
✍️ देवब्रत मंडल