डीडीसी को गया डीएम का मिला अतिरिक्त प्रभार
न्यूज़:- लाइव मगध
गया।गया के डीडीसी सुमन कुमार को गया डीएम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। गया के डीएम रहे अभिषेक सिंह की बिहार संवर्ग में प्रतिनियुक्ति दस अप्रैल को समाप्त हो गई थी। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि अभिषेक सिंह को 11 अप्रैल से नौ जून 2021 तक अवकाश के उपभोग की अनुमति प्रदान की जाती है। इसी अधिसूचना में सुमन कुमार को गया डीएम का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
रिपोर्ट:- देवव्रत मंडल