
मंगलवार को आरपीएफ के उपनिरीक्षक जावेद एकबाल साथ आरक्षी अमित कुमार, आरक्षी राजीव कुमार सभी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया एवं सहायक उपनिरीक्षक चंद्रभान पाण्डेय सीआईबी/गया के साथ अपराधिक निगरानी एवं मद्य निषेध पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु के गाड़ी संख्या 18626 में छानबीन के दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था ब्लू रंग का पिट्ठू बैग लिए देखा गया। पास जाकर पूछताछ करने पर वह घबरा गया तथा उक्त गाड़ी से भागने का प्रयास किया। जिसे गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4/5 के मिडिल ब्रिज रैम के नीचे घेर कर पकड़ा गया। आरपीएफ के इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि पूछने पर उसने अपना नाम- सूरज कुमार उम्र- 21 वर्ष पिता- उपेंद्र प्रसाद उर्फ दिनेश प्रसाद पता- लरहा खडीहा, वार्ड नंबर- 9 थाना- धनरूआ जिला- पटना बताया। उसने बताया कि वह कोडरमा से आ रहा है। तथा उसे मसौढ़ी(तारेगना स्टेशन) जाना है। उसके बैग को चेक करने पर उसमें से 10 अदद अंग्रेजी शराब जिसमें से 06 अदद इंपीरियल ब्लू एवं 04 अदद ऑफिसर चॉइस ब्लू प्रत्येक 750ml का ( कुल 7.5 लीटर )बरामद हुआ। जिसका अनुमानित मुल्य ₹6520/- है। रेल थाना गया में मुकदमा संख्या 276/21 दिनांक 28/12/2021 अंतर्गत धारा 30(a) बिहार निषेध उत्पाद शुल्क अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया।
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल