
27 बिहार बटालियन एनसीसी गया द्वारा समादेशी पदाधिकारी कर्नल एम.के चौहान (कैम्प कमाण्डेन्ट) तथा कर्नल जे.एन. कुमार (डिप्टी कैम्प कमाण्डेन्ट) के अध्यक्षता में बेलागंज में आयोजित दस दिवसीय संयुक्त प्रशिक्षण शिविर में आज नौवें दिन योगा पीटी के साथ प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ। इसके बाद बाद हथियार प्रशिक्षण एवं मैप रीडिंग के लिए ट्रेनिंग दिया गया।
वहीं संध्या बेला में एनसीसी कैडेट्स द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रमबक भी आयोजन किया गया। जिसमें कैडेट्स ने एक से एक बढ़कर एक प्रस्तुति दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ किया गया। जिसमे कैडेट्स साक्षी आनन्द ने प्रस्तुति दिया।तत्पश्चात स्वागत गान संजय सिंह महिला कॉलेज भभुवा के कैडेट्स ने गाया। वहीं विभिन्न कॉलेजो के कैडेट्स ने सोलो सॉन्ग, सोलो डांस, ग्रुप सांग, ग्रुप डांस, ड्रामा का प्रदर्शन किया पूरे कैम्प के दरम्यान तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को प्रोत्साहित करने के लिए मेडल एवं मोमेन्टो देकर पुरस्कृत किया गया फायरिंग में प्रथम आने वाले कैडेट शिवम कुमार शर्मा 30 बिहार बटालियन, द्वितीय नौशाद आलम 42 बिहार बटालियन, लिखित परीक्षा में प्रथम आदित्य राज, द्वितीय निभा कुमारी 27 बिहार बटालियन, ड्रिल में प्रथम आशीष कुमार 5 बिहार बटालियन, द्वितीय सानिया परवीन 6 बिहार को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स श्रृष्टि रंजन,वर्तिका, कृतिका सिंह,रिशु चौबे, हीया मेहाबी, दुर्गा कुमारी, वर्षा कुमारी, खुशी कुमारी, अन्ना सिंह, चांदनी कुमारी, मानस राज, श्याम किशोर शर्मा को पुरस्कृत किया गया। कैडेट नेहा कुमारी, एस पी वाई कॉलेज शेमून निशा, एस एस एम कॉलेज को बेहतर मंच संचालन के लिए शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया।

डिप्टी कैम्प कमाण्डेन्ट जे एन कुमार ने अपने संबोधन से कैडेट्स के उत्साह तथा भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया । साथ ही उन्होंने महाबोधी कॉलेज के सचिव डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद सिंह एवं प्राचार्य उपेन्द्र प्रसाद को आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके ही सहयोग से यह CATC कैम्प तथा IGGBC कैम्प का सफल संचालन हो सका है। उनके सम्मान को बढ़ाने के लिए बटालियन परिवार के तरफ से मोमेंटो प्रदान किया।
इस पूरे सांस्कृतिक कार्यक्रम में मंच का संचालन एनसीसी एनसीसी अधिकारी मुकेश प्रसाद वर्मा के देखरेख में कैडेट नेहा कुमारी,एस पी वाई कॉलेज शेमून नेशा,एस एस एम कॉलेज द्वारा किया गया। तथा इस कार्यक्रम में एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट सुरेश कुमार, सुनील कुमार, सुनील कुमार पाण्डेय, एनसीसी अधिकारी मुकेश प्रसाद वर्मा, सूबेदार मेजर परवेज मल्लिक, पी आई सुनील कुमार, राजीव कुमार,दिलचन्द प्रधान, राम कृष्ण प्रसाद, पप्पु कुमार, मनोज कुमार, गर्ल्स कैडेट्स इंस्ट्रक्टर अंशु राज, प्रशिक्षण प्रभारी उमा शंकर, अकॉउंट इंचार्ज विजय कुमार, बड़ा बाबू आर. एस.विश्वकर्मा इत्यादि शामिल थे।
रिपोर्ट – दीपक कुमार ,न्यूज़ डेस्क