
छठ पूजा के सफल समापन पर नगर प्रखंड के ग्राम कंडी जय भीम क्लब द्वारा कंडी गांव में संध्या भजन जागरण कार्यकर्म का आयोजन किया गया। जिसका उद्धघाटन पटना के अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार एवं क्लब के सदस्यों द्वारा किया गया। क्लब के अध्य्क्ष सह जदयू नेता जितेन्द्र कुमार ने आगंतुकों को माला पहनाकर स्वागत किया। क्लब द्वारा बीपीएससी द्वारा चयनित अंचल अधिकारी के पद पर दीपक कुमार को सम्मानित किया गया। भक्ति जागरण में कलाकारों ने एक से एक झांकी व गायन प्रस्तुत किया। जिसका लोगों ने आनन्द उठाया। लोगों को सामाजिक बुराइयों से दूर रहने पर बल दिया गया। कार्यक्रम शुरू करने से पहले भीमराव अंबेडकर के चित्र पर मालार्पण किया गया। इस कार्यक्रम में रोह प्रखण्ड के बीडीओ कुमार अश्विनी, क्लब के उपाध्यक्ष कृष्णा भारती, कोषाध्यक्ष अरविन्द कुमार, सचिव रवि कौशल, अमित कुमार, ओमप्रकाश भारती, ई. रौशन कुमार, पूर्व जिला पार्षद बेबी कुमारी, सन्नी कुमार, भोला मालाकार, रंजन कुमार सहित कई गण्यमान उपस्थित थे।
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल