
कोरोना के तीसरी लहर का टिकारी में व्यापक असर के मद्देनजर शनिवार को सीएस, डीपीएम एवं कोविड के जिला नोडल पदाधिकारी ने अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में सीएस डा. के के राय के साथ अधिकारियों की टीम ने अस्पताल में कोरोना जांच की व्यवस्था, आइसोलेशन सेंटर, ऑक्सीजन प्लांट, सप्लाई व्यवस्था, ऑक्सीजन पाइप लाइन व्यवस्था, इमरजेंसी वार्ड निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल उपाधीक्षक और प्रबंधक को ऑक्सीजन प्लांट से सभी बेड़ों जहां ऑक्सीजन पॉइंट लगा है सभी जगहों पर फ्लो मीटर लगाकर बेड को तैयार रखें। ताकि आपातकालीन स्थिति में मरीजों को ऑक्सीजन अविलंब मुहैया कराया जा सके। साथ ही कोरोना जांच में तेजी लाने, आइसोलेशन वार्ड को सुव्यवस्थित करने का निर्देश दिया। अस्पताल उपाधीक्षक डॉ विश्वमूर्ति मिश्रा ने सीएस को बताया कि आइसोलेशन वार्ड में 39 बेड पूरी तरह तैयार है। सभी बेडों पर मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर के साथ कंस्ट्रेटर की सुविधा उपलब्ध है। ऑक्सीजन प्लांट के संचालन के लिए एक टेक्नीशियन को भी पदस्थापित कर दिया गया है। निरीक्षण के बाद सभी पुनः मुख्यालय लौट गये। निरीक्षण के दौरान सीएस के साथ डीपीएम नीलेश कुमार, नोडल पदाधिकारी डा. उदय मिश्रा, अस्पताल प्रबंधक अजित कुमार सिंह एवं अन्य अस्पतालकर्मी मौजूद थे।
रिपोर्ट – आलोक रंजन ,टिकारी अनुमंडल संवाददाता
GIPHY App Key not set. Please check settings