
गया-औरंगाबाद जिला की सीमा पर स्थित पचरुखिया के घने जंगल में गुरुवार को दो आईईडी बम बरामद किये गये। सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ते ने आईईडी बम को डिफ्यूज कर दिया। सीआरपीएफ के विश्वस्त अधिकारी के अनुसार, पचरुखिया जंगल में नक्सली के छिपे होने की सूचना मिल रही थी।
उसके आधार पर सीआरपीएफ जवानों के द्वारा गुरुवार को जंगल में सर्च अभियान चलाया गया। नक्सलियों को पुलिस के आने की भनक लग गयी। करीब पांच किलो की एक आईईडी बम को छोड़कर पुलिस पर हमला कर दिया। हलांकि सभी जवान सुरक्षित रहे और बम छोड़ कर सभी नक्सली भाग गये। सीआरपीएफ की जवाबी कार्रवाई में कई राउंड फायरिंग की गयी। एनकाउंटर के एक बाद घने जंगल के करण सभी नक्सली भगने में सफल रहे। इधर सर्च अभियान के दौरान जंगल जाने वाले मुख्य रास्ते में एक एक किलो और एक ढाई किलो का बम बरामद किया गया।
रिपोर्ट – दिवाकर मिश्रा ,डुमरिया