
लाइव मगध न्यूज डेस्क/ AURANGABAD : औरंगाबाद जिले के दाऊदनगर थाना अंतर्गत कनपा गांव में एक सीआरपीएफ जवान ने घरेलू विवाद के बाद फांसी लगाकर सुसाइड कर ली।
इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ जवान का किसी बात को लेकर पत्नी से झगड़ा हुआ था उसके बाद वह अपने कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जवान कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर घर आया था।
घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि जवान की पत्नी से पूछताछ के बाद आत्महत्या के कारणों का पता चल पायेगा। अभी तक कारण स्पष्ट नही हुआ है।