29.6 C
Gaya

अतरी में शिवलिंग प्राणप्रतिष्ठा एवं तीन दिवसीय यज्ञ के लिए भव्य कलश यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Published:

गया जिला के अतरी प्रखण्ड के टेऊसा में बुधवार के दिन शिवलिंग प्राणप्रतिष्ठा एवं तीन दिवसीय यज्ञ के लिए भव्य कलश यात्रा निकाला गया। टेऊसा समाज विकास संगठन के मीडिया प्रभारी कुलदीप कुमार चौधरी ने बताया कि कलश यात्रा टेऊसा देवी स्थान मंदिर से प्रारंभ कर सूर्य नारायण मनोकामना मन्दिर निर्माण कार्य स्थल होते हुए पुरा गांव भ्रमण कर जलभरी के लिए माफ़ा पैमार नदी से जलभरी कर पुनः गोहचक गांव होते हुए महादेव स्थान मंदिर परिसर में पहुंचा। इसके साथ ही शिवलिंग प्राणप्रतिष्ठा एवं तीन दिवसीय यज्ञ कार्यक्रम प्रारंभ हुई।कलश यात्रा में करीब तीन हजार श्रद्धालुओं ने भाग लिया। उन्होंने बताया की 9फरवरी को वेदी पूजन एवं 10फरवरी को प्राणप्रतिष्ठा एवं भव्य भण्डारा का आयोजन किया जाएगा।

कलश यात्रा में माफा एवं गोहचक के लोगों ने फूलों से स्वागत किया एवं अतरी पुलिस प्रशासन थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा दल बल महिला एवं पुरुष सिपाहियो के साथ कलश यात्रा में शामिल होकर पूर्ण सहयोग किए। शाम में देवघर से आए हुए आचार्य जी , मिथलेश झा जी, सुधीर परिहस्त जी एवं अन्य सहयोगी, वृंदावन से आए हुए कलाकार श्री सर्वेश्वर के द्वारा रात्री 9 बजे से 1 बजे तक आदर्श रासलीला का आयोजन किया गया है। वहीं इस यज्ञ के दौरान आयोजित मेले में ब्रेक डांस, टावर झूला, नौका झूला, मिकी माउस, मारुति एवं अन्य झूला लगाया गया है। इस कलश यात्रा के मौके पर छोटु चौधरी, दीपक गुप्ता, अवधेश जी, परमानंद जी, अनिल, सागर, डब्लू, लक्ष्मण, जर्मनी, सनोज सहित सैकड़ों ग्रामीण जनता लोग उपस्थित रहे।

Related articles

spot_img

Recent articles

spot_img