29.6 C
Gaya

कार्तिक पूर्णिमा पर फल्गु नदी, सूर्यकुंड व विष्णुपद मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Published:

विष्णुपद मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भीड़ गया के फल्गु नदी, सूर्यकुंड और विष्णुपद मंदिर में उमड़ी हुई रही। नदी के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं ने फल्गु नदी में पवित्र स्नान करने के बाद पूजा अर्चना व दान किए। श्रद्धालु सूर्यकुंड, विष्णुपद घाट, देवघाट, सीताकुंड घाट सहित अन्य कई घाटों पर अहले सुबह ही पहुंचे और मोक्षदायिनी फल्गु नदी के जल से स्नान कर विशेष रूप से पूजा अर्चना की। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा कई जगहों पर एसडीआरएफ की टीम को भी तैनात किया गया था। एक महीना तक चलने वाले कार्तिक मास का आज अंतिम दिन है। जिसे कार्तिक पूर्णिमा भी कहते हैं।

यह पूरे देश में मनाया जाता है। आज के दिन श्रद्धालु गंगा, फल्गु सहित अन्य कई नदियों में स्नान कर विशेष रूप से पूजा अर्चना करते हैं और दान देने की भी परंपरा है। जिससे हर तरह के कष्ट दूर होते हैं और परिवार में सुख, समृद्धि और शांति आती है। सूर्यकुंड के पाश तैनात किए गए एसडीआरएफ के गोताखोर अश्विनी कुमार पाठक ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा यहां पर एसडीआरएफ की टीम की व्यवस्था की गई है। अगर किसी तरह की अनहोनी होती है तो उससे निबटने के लिए टीम तैयार हैं।

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल


Related articles

spot_img

Recent articles

spot_img