भीड़ के आगे कम पड़ गए काउंटर

टिकारी प्रखण्ड में द्वितीय चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए शुक्रवार को अफरातफरी के बीच एनआर रसीद कटना शुरू हुआ। रसीद कटाने के लिए पहले दिन ही अभ्यर्थियों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी। चिलचिलाती धूप में भी रसीद कटाने के लिए लोगों की लंबी कतार अंतिम समय तक लगी रही। प्रथम दिन विभिन्न पदों के लिए 229 एनआर रसीद कटा। जबकि अनुमंडल कार्यालय में जिला परिषद सदस्य पद के लिए 9 लोगों ने रसीद कटवाया। प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ वेद प्रकाश ने बताया कि एनआर रसीद काटने के लिए चार काउंटर की व्यवस्था की गई है। जंहा अलग अलग पदों के लिए एनआर रसीद काटा जा रहा है। प्रत्येक काउंटर पर दो दो कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है। काउंटर नंबर एक पर मुखिया एवं सरपंच पद के लिए 82, काउंटर नंबर दो पर पंचायत समिति सदस्य के लिए 87 तथा काउंटर नंबर तीन और चार पर वार्ड सदस्य एवं वार्ड पंच के लिए 100 दावेदारों ने एनआर रसीद कटवाई है। वंही अनुमण्डल कार्यालय में जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 5 टिकारी के लिए तीन, जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 21 गुरारू उत्तरी और निर्वाचन क्षेत्र संख्या 22 गुरारू दक्षिणी के लिए तीन-तीन दावेदारों ने अपने एनआर राशिद कटवाया है।
रिपोर्ट – आलोक रंजन , टिकारी संवाददाता