
गया जिला के अतरी प्रखण्ड पंचायत सीढ के मध्य विद्यालय सीढ दुंदीचक सिवाला पर के प्रांगण मे हो रहे 24 कुण्डीय नवजागरण गायत्री महायज्ञ की शुरुआत कलश यात्रा से हुई। टेउसा समाज विकास संगठन के मीडिया प्रभारी कुलदीप कुमार चौधरी ने बताया कि कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई जिसमें 2 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यज्ञ कार्यक्रम 18 मार्च से 21 मार्च तक चलेगी। सुबह 6 बजे प्रवचन मंच का उदघाटन आदरणीय विपीन कुमार जी(निदेशक गोल इन्सच्यूट पटना) के द्वारा किया गया। उसके बाद 7 बजे कलस यात्रा शिवाला पर से होते हुए पाली, बंधुबीघा, टेउसा बाजार भ्रमण करते हुए गोहचक पैमार नदी से जलभरी कर पुनः शिवाला पर लौटकर 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया।

कलश यात्रा टेउसा पहूंचते ही टेउसा समाज विकास संगठन के सदस्यों के द्वारा पानी,शरबत,एवं फूलों की वर्षा से भव्य स्वागत किया गया। गोहचक, बंधुबिघा गांव,के लोगो ने बढ़ चढ़कर स्वागत किया। शाम 5 बजे यज्ञ मंच का उदघाटन आचार्य किशोर कुणाल जी (अध्यक्ष धार्मिक न्यास बोर्ड) के द्वारा किया गया। प्रवचन शाम 5 बजे से 7 बजे तक आचार्य रमेश देहरिया जी(हरिद्वार) के द्वारा किया गया। कलश यात्रा के दौरान अतरी थाना प्रभारी दिवाकर विश्वकर्मा अपने दल बल के साथ पहुंचकर सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षा पूर्वक नदी घाट से यज्ञ स्थल तक पहुंचाया। मौके पर मौजूद अरूण शर्मा, अवधेश कुमार(लल्लू जी), दिलीप कुमार, विष्णुकांत कुमार, कालिंदी शर्मा, रेणू वर्णवाल, परमानंद प्रसाद, तरूण कुमार,एवं अन्य लोग मौजूद रहे।