
खिजरसराय में भगत सिंह चौक पर गुरुवार को भाकपा माले के ओर बलिदान दिवस मनाया गया । भाकपा माले के प्रखंड सचिव बच्चू सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस सभा में उपस्थित नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने तीनों महापुरुषों के प्रतिमा पर माल्यर्पण कर सभा की शुरुआत किया। सभी भाकपा नेताओं ने भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान को याद करते हुए कहा कि हम सभी आजाद भारत में आजदी से है ये इन तीनो के बलिदान का ही परिणाम है। इस अवसर पर सैंकड़ो कार्यकर्ता भी उपस्थित रहें। मौके पर राजू पासवान, धनंजय दास, विभा भारती, अनुज पासवान के अलावे इस्माइल अंसारी भी उपस्थित रहें।
जितेंद्र कुमार , खिजरसराय