वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

भाकपा माले नेताओं ने मंगलवार को पार्टी जिला कार्यालय में लोकतंत्र बचाओ–देश बचाओ रैली व महाधिवेशन का पोस्टर जारी किया। पोस्टर जारी करते हुए जिला सचिव निरंजन कुमार ने कहा कि 15 फरवरी को पटना गांधी मैदान में लोकतंत्र बचाओ–देश बचाओ रैली व 16 से 20 फरवरी तक पार्टी का 11वां राष्ट्रीय महाधिवेशन पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होना है। उन्होंने कहा की ‘फासीवाद मिटाओ-लोकतंत्र बचाओ, शहीदों के सपनों का भारत बनाओ’ के आह्वान पर पार्टी महाधिवेशन 20 साल बाद पटना में होने जा रहा है।

गांधी मैदान की रैली में पूरे बिहार से बड़ी तादाद में लोग आएंगे। वहीं पार्टी महाधिवेशन में पूरे देश से पार्टी प्रतिनिधि शामिल होंगे। महाधिवेशन में देश के मौजूदा राजनीतिक हालात समेत सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। व्यापक चिंतन-मंथन के बाद आगे का कार्यभार तय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रैली व महाधिवेशन का जिले में बड़े पैमाने पर तैयारी चल रहा है। कोष संग्रह, दीवार लेखन, पोस्टर चिपकाने व बाजार में बैनर लगाया जा रहा है। इस मौके पर ऐपवा जिला सचिव रीता वर्णवाल, आरवाईए राज्य उपाध्यक्ष तारिक अनवर, आइसा राज्य परिषद सदस्य मो. शेरजहां, अशोक मांझी, नवल किशोर यादव, शिशुपाल कुमार व संजय पासवान उपस्थित थे।











