अस्पताल से लेकर जिला प्रशासन में हड़कंप , हरकत में आया स्वास्थ्य महकमा आननफानन में बदला गया पासवर्ड

टिकारी: अरवल जिला के करपी के बाद अब टिकारी अनुमंडलीय अस्पताल में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सभी मीडिया, एमएलए गोपाल मंडल आदि नामचीन लोगो को वैक्सीन का फस्ट डोज देने का मामला प्रकाश में आया। मंगलवार को दोपहर में गड़बड़ी का मामले उजागर होने के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने तुरंत इसकी सूचना जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी अखिलेश कुमार को दी गई। वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर अस्पताल प्रशासन द्वारा तुरंत सभी आईडी का पासवर्ड को चेंज किया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सीएस व डीपीएम ने अस्पताल उपाधीक्षक एवं स्वास्थ्य प्रबंधक को तत्काल आईडी चेंज करने, फिलहाल एक ही आईडी पर काम करने सहित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही डाटा इंट्री का कार्य सावधानी कराने और आपरेटरों पर कड़ी निगरानी रखने को कहा गया है। मिली जानकारी के अनुसार अलीपुर उप स्वास्थ्य केंद्र के एक एएनएम का यूजर आईडी और पासवर्ड हैक कर साइबर अपराधियों द्वारा उक्त हाई प्रोफाइल नामों की इंट्री वैक्सिनेशन पोर्टल पर कर दी गई है।
पासवर्ड चेंज करने के क्रम में ही हो गई इंट्री

करपी में धांधली सामने आने के बाद स्वास्थ्य प्रबंधक अजीत कुमार सिंह एहतियातन अस्पताल के माध्यम से डाटा इंट्री के लिए संचालित सभी 30 आईडी का पासवर्ड चेंज करा रहे थे। इसी क्रम में कार्य कर रहे एक डाटा ऑपरेटर रवीश कुमार ने शिकायत की अपनी आईडी से 15 लोगो का एंट्री किया हूँ। लेकिन 21 दिखा रहा है। जब जांच की गई तो पाया गया कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (हालांकि इनके नाम के आगे चीफ मिनिस्टर लगा है), पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सभी मीडिया, एमएलए गोपाल मंडल, रामबालक चौधरी आदि नामचीन लोगो के नाम पर वैक्सीन का फस्ट डोज लेने का एंट्री कर दी गई है।
कॉमन पासवर्ड बना जी का जंजाल
जानकारी हो कि जिला से सभी एएनएम के मोबाइल नम्बर की आईडी व कॉमन पासवर्ड बनाकर भेजा गया था। दैनिक मजदूरी पर लगभग 30 ऑपरेटर को रखा गया था। ताकि वैक्सिन के साथ साथ डाटा इंट्री का कार्य मौके पर किया जा सके। पासवर्ड सभी आईडी की एक ही बनाई गई थी एवं जिला से पासवर्ड बदलने का कोई आदेश जारी नही किया गया था। सभी ऑपरेटर के पास एक ही पासवर्ड होने के कारण यह स्थिति उतपन्न हो गई।
उपाधीक्षक ने साइबर क्राइम को लेकर दर्ज कराई शिकायत
मामले की जानकारी मिलते ही उपाधीक्षक डॉ विश्वमूर्ति मिश्रा ने टिकारी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उपाधीक्षक द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि साइबर अपराधियों द्वारा साजिशन यह कृत्य किया गया है। उपाधीक्षक ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।
इस संबंध में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ विश्वमूर्ति मिश्रा ने बताया कि मामले को लेकर टिकारी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। स्वास्थ्य प्रबंधक एवं ऑपरेटरों को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है।
रिपोर्ट – आलोक रंजन , टिकारी संवाददाता