
लाइव मगध न्यूज डेस्क / कोरोना संक्रमण का भय जेल में बंद कैदियों को भी सताने लगा है। ऐसे में जेल प्रशासन इस खतरे से निपटने के लिए तैयारी में जुट गई है । इसके तहत सेंट्रल जेल में बंद कैदियों को जेल प्रशासन की पहल पर स्वास्थ्य विभाग ने टीका लगाना शुरू कर दिया है । कैदियों के को-वैक्शीन और कोविशल्ड के टीक तेजी से लगाये जा रहे हैं।
ई स वक़्त जिले के सेंट्रल जेल में में 2700 कैदी बंद चल रहे हैं। अभी जेल प्रशासन की पहल पर जेल में बंद 1171 कैदियों को टीका लगाया गया है जिसमे 140 महिला कैदी भी शामिल हैं। सभी महिला बंदी कैदी को टीका लगा दिया गया है । बाकी अन्य बंदियों को अगले दिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीका लगाया जायेगा।
बताया जा रहा है कि कैदियों को को-वैक्शीन व कोवीशिल्ड के टीक के लगाये जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीका लगाने के लिए दो टीम भेजी गयी है। दोनों टीम के सदस्य कैदियों व बंदियों को टीका लगाने में जुटे हैं। बंदी व कैदी भी इस टीका के प्रति जागरूकता दिखा रहे हैं।
जेलर रामानुज राम ने बताया कि पहले 45 प्लस को टीके दिये जा रहे हैं। इसके बाद 18 प्लस को टीके दिये जाएंगे। उन्होंने बताया कि कैदियों के बीच टीका को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। हालांकि शुरूआत में कुछ लोग घबरा रहे थे पर उन्हें समझाया तो टीका करण शुरू होते ही वह भी उत्साहित हो गये।