वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

उत्तराखंड के चमोली जिला के जोशीमठ में गेलेसियर टूटने से सैकड़ों लोगों की मौत, तबाही से दुःखी कांग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता ने स्थानीय चौक स्थित इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल प्रांगण में ईश्वर से लोगो की रक्षा करने, शक्ति प्रदान करने, के लिए प्रार्थना करते हुए कैंडल जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस प्रलय एवं बाढ़ से सीमा सुरक्षा के जवान, पॉवर प्रोजेक्ट के कर्मचारी व आमजन हताहत हुए हैं। जो बेहद दुखद है, ऋषिगंगा, धौली नदी सहित कई नदियों में भयावह बाढ़ से उस इलाके में खतरा बना हुआ है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, दामोदर गोस्वामी, अमरजीत कुमार, अमित कुमार उर्फ रिंकू सिंह, शिव कुमार चौरसिया,श्रीकांत शर्मा, राम प्रवेश सिंह, मुरारी शर्मा, बबलू कुमार, विनोद बनारसी, मो इकबाल, सतेंद्र सिंह, रंजीत सिंह, नंदलाल यादव, सुजीत गुप्ता, रविन्द्र शर्मा, बालेन्द्र सिंह, सहित कई लोग प्रार्थना एवम् श्रद्धांजलि अर्पित करने में शामिल हुए।