
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सोनिया गांधी जी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से सम्पूर्ण देश में व्यापक सदस्यता अभियान, वैचारिक संघर्ष एव जनांदोलन का कार्यक्रम 1 नवम्बर से शुरू करने का निर्णय लिया गया।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू ने कहा कि गांव, मुहल्ले, वार्ड, पंचायत, प्रखंड, जिला के घर, घर , जन, जन में मैनुअल एव डिजिटल दोनों तरह का सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। जिसमें जन जागरण भी चलेगा।
दूसरे अभियान के तहत मोदी सरकार द्वारा देशभर के प्रगतिशील युवा, किसान, नेता , कार्यकर्ता को गलत मुकदमे में फसाने , फर्जी राष्ट्रवाद, धर्मवाद , झूठ, जुमला के खिलाफ जन, जन में प्रचार प्रसार चला कर पर्दाफाश करने का काम कर इन गलत चीजों पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जाएगा। तीसरा, देश में बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजगारी, डीजल पेट्रोल को जीएसटी में शामिल कराने, खाद्य सामग्री की बेतहाशा मूल्य वृद्धि को कम करने, देश की सम्पदा , संस्था को बेचने से रोकने, आदि पर व्यापक जन आंदोलन चलाया जाएगा।
✍️ देवब्रत मंडल