
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली, जिला उपाध्यक्ष युगल किशोर सिंह, राम प्रमोद सिंह, जिला महासचिव विद्या शर्मा, अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, ओंकार नाथ सिंह, अशरफ इमाम, फिरोज रजा, विनोद बनारसी, राजेश्वर पासवान, सुरेन्द्र मांझी, अरुण कुमार पासवान आदि ने कहा कि केंद्र सरकार वैश्विक महामारी कोरोनावायरस महामारी के समय शुरू किए गए गरीब कल्याण योजना को नवम्बर से बंद करने के बजाय मुफ्त राशन देने कि योजना को मार्च 2022 तक जारी रखे।
नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार डीजल, पेट्रोल के बेतहाशा मूल्य वृद्धि के पीछे हमेशा मुफ्त राशन, मुफ्त वैक्सीन का हवाला देशवासियों के बीच देते आ रही है, तो दूसरी ओर सरकारी राजस्व में डीजल पेट्रोल के टैक्स से भारी वृद्धि हुई भी हुई है। नेताओं ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी से अभी देश के गरीब, मध्यवर्गीय परिवार पूरी तरह उबरा नहीं है, अभी भी नित्य दिन नए मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है तथा केंद्र एवम कई राज्य सरकार कोरोनावायरस से बचाओ हेतु कई तरह के पाबंदियां लगाए हुए है। लगातार महीनों लॉक डाउन होने से देश के करोड़ों लोगों को यदि गरीब कल्याण योजना के तहत मिलने वाली सुविधा बंद हो जाएगी तो वे भुखमरी के शिकार हो जायेगे।
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल