
न्यूज डेस्क: कांग्रेस का दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई पर एक बड़ी रैली की गई है जिसमें मोदी सरकार की विफलताओं के बारे में सरकार को घेरा जा रहा है। इसी रामलीला मैदान में योग गुरु बाबा रामदेव कालेधन और महंगाई के खिलाफ आंदोलन किया था जिसे सत्ता में रहे कांग्रेस ने आंदोलकारियों पर लाठियां चलवाई थी आज इसी मैदान में कांग्रेस वर्तमान में केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करना पड़ रहा है। इस रैली की अध्यक्षता श्री राहुल गांधी कर रहे है। रैली में पूरे भारतवर्ष से बड़े-बड़े नेता भी शामिल है जिसमें राजस्थान से अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ से मुकेश बघेल, और सचिन पायलट और पार्टी के महासचिव वेणुगोपाल और प्रियंका गांधी और अनेक बड़े नेता शामिल हुए हैं।
इस रैली में पूरे भारतवर्ष से अनेक कार्यकर्ता आए हैं और इस रैली से बीजेपी सरकार के प्रति लोगों में आक्रोश है इस देश की अर्थव्यवस्था और महंगाई के प्रति बढ़ रहा है।
पीएम अपनी जिम्मेदारी से नहीं भाग सकते: प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने महंगाई को लेकर बीजेपी और प्रधानमंत्री को घेरा है। उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते। उन्हें जनता की तकलीफें सुननी ही पड़ेंगी। कांग्रेस के नेता और राजस्थान से राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने महंगाई के खिलाफ रामलीला मैदान में रैली को लेकर ट्वीट किया है कि बढ़ती महंगाई की मार से बेबस और लाचार जनता जनता को निजात दिलाने के लिए आज गूंगी बहरी बीजेपी सरकार के खिलाफ कांग्रेस हल्ला बोल रैली की जा रही है।