
टिकारी संवाददाता: राहुल गांधी की सदस्यता जाने के बाद से कांग्रेस पार्टी केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा के खिलाफ लगातार हमलावर है। पार्टी द्वारा शुरू किया जय भारत सत्याग्रह अभियान के तहत मंगलवार को टिकारी कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में स्थानीय डाकबंगला परिसर में एक प्रेस वार्ता की गई। जिसका उद्देश्य भाजपा की गलत नीतियों का पोल खोलना, पीएम मोदी और अडानी के सम्बंधो को उजागर करना और अडानी से सवाल करने पर सांसद राहुल की सदस्यता रद्द कराने की साजिश का पोल खोलना है। उक्त बातों की जानकारी देते हुए प्रेस वार्ता में पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला पार्षद व प्रदेश प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार और पीएम मोदी सत्ता के अहंकार में चूर है।

पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी द्वारा अडानी प्रकरण को संसद में सामने लाने और मोदी से उनके संबंध को उजागर करने से रोकने के लिए गलत मोदी ने एक साजिश के तहत उनपर मुकदमा दर्ज कराई और फिर उनकी संसद से सदस्यता रद्द कराई है। उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव से पूर्व पीएम मोदी ईडी और सीबीआई का डर डर दिखाकर सभी शीर्ष विपक्षी नेताओं को जेल भेजने षडयंत्र रच रहे हैं। देश की जनता अब उनके नापाक इरादों और विपक्ष मुक्त भारत बनाने के मंसूबे को सफल नही होने देगी। जनता उनके हर मुखालफत को करारा जवाब देने का मन बना चुकी है। पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता अब इस अभियान में शामिल होकर सरकार के गलत नीतियों को जनजन तक पहुंचाने के काम मे जुट गई है। वार्ता के दौरान पार्टी के प्रखण्ड अध्यक्ष नाथुन पासवान, डा. मुंद्रिका प्रसाद नायक, सत्येन्द्र कुमार शर्मा, किशोरी पासवान, मलंग अंसारी, रामरूप दास, हीरा लाल दास, अमित कुमार सहित कई पार्टी नेता उपस्थित थे।