

आमाकुंआ पंचायत के पूर्व उप मुखिया व जदयू के पंचायत अध्यक्ष दयानन्द ठाकुर के आकस्मिक निधन पर बुधवार को लोगों द्वारा शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा उनके आवास पर उपस्थित होकर प्रमुख प्रतिनिधि शालिग्राम यादव, शिवबल्लभ मिश्र, सरपंच रामनिवास ठाकुर, पूर्व सरपंच राजकुमार पासवान, जितेंद्र ठाकुर, शशि प्रियदर्शी सहित दर्जनों लोगों ने घटना पर दुख जताया और दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि दिया। इसी प्रकार जदयू के प्रखंड कार्यालय में अध्यक्ष सुभाष कुमार की अध्यक्षता में शोक श्रद्धांजलि का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी नेता कैलाश चंद्रवंशी, नंदकिशोर ठाकुर, विवेक ठाकुर, सूर्यदेव सिंह, अवधेश प्रसाद, चंदन कुमार, दीपक प्रसाद, अंकित कुमार आदि पार्टी कार्यकर्ताओं ने मृत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर स्व ठाकुर के व्यक्तित्व, कृतित्व एवं पंचायत में उनकी लोकप्रियता पर प्रकाश डालते हुए पार्टी नेताओं ने पंचायत का जनप्रिय नेता और सच्चा सेवक बताया।
रिपोर्ट – आलोक रंजन ,टिकारी