
अभय प्रताप ,वजीरगंज (गया) वजीरगंज कॉलेज वजीरगंज में कार्यरत प्रो .विजय कुमार का निधन बीते रविवार को उनके पैतृक घर दक्षिण गांव में हो गया । उनकी उम्र 55 वर्ष थी जो लंबे समय से बीमार चल रहे थे ।उनके मौत पर कॉलेज परिसर में सोमवार को शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई ।शोक सभा से पहले कॉलेज परिसर में संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ की आपात बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता संघ के मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रोफेसर नवल किशोर प्रसाद सिंह ने की बैठक में उन्होंने प्रोफेसर विजय के निधन को आर्थिक विपन्नता के कारण इलाज का अभाव बताया । उन्होंने कहा कि सरकारी उदासीनता के कारण कॉलेज कर्मियों का लंबे समय से अनुदानित राशि का भुगतान नहीं हो पाया है और वह एक गंभीर बीमारी से ग्रसित थे जिनका पैसे के अभाव में इलाज नहीं हो सका । संघ ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सरकारी रवैया के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया है तथा दिवंगत प्रो. विजय के आश्रित को मुआवजा एवं अनुकंपा देने की मांग की है । बैठक में कॉलेज के प्राचार्य प्रो. गीता प्रसाद सिंह , प्रो. नवल किशोर प्रसाद सिंह, महेंद्र प्रसाद सिंह , सियाराम सिंह ,आरती कुमारी अशोक कुमार ,राधेश्याम शर्मा आशा कुमारी, सच्चिदानंद प्रसाद सिंह, सुरेंद्र सिंह ,नवीन कुमार सहित सभी कॉलेज कर्मी शामिल थे ।