
डुमरिया प्रखंड के मैगरा हनुमान मंदिर में 24घंटे का राम चरित मानस का अखंड पाठ का आयोजन किया गया। आचार्य परमानद मिश्रा ने बताया कि ग्राम कल्याण,सुख शांति के लिए राम चरित मानस का पाठ किया गया।पाठ में राजमोहन पाठक,सागर राज,गौर व पाठक,प्रियांसु पाठक बिक्की पाठक , अनुज मिश्रा इत्यादि ने पाठ में सहयोग किया।
दिवाकर मिश्रा ,डुमरिया