
गया शहर में बुधवार को दोपहर बाद करीब 5 बजे पत्रकार राजेश मिश्रा पर जानलेवा हमला और मारपीट तथा पत्रकारिता नहीं करने को लेकर एक आरोपी द्वारा धमकी दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित पत्रकार राजेश मिश्रा ने इस संबंध में आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के लिए कोतवाली थानाध्यक्ष को एक लिखित आवेदन दिया है। श्री मिश्रा का कहना है कि न्यूज़ कवरेज करने के उपरांत शहीद रोड में उन्हें गौरव शर्मा पिता जनार्दन शर्मा, निवासी शहीद रोड, थाना कोतवाली ने उनके ऊपर जानलेवा हमला किया है।
हमला के दौरान गौरव शर्मा ने गाली गलौज तथा छाती पर अपने हाथों से वार भी किया है। उनका कहना है कि किसी तरह से वहां से जान बचाकर भागे। उन्होंने पुलिस को बताया है कि झगड़ा का मुख्य कारण है कि गौरव शर्मा और उनके पिता में अनबन चल रही थी। उसी को लेकर समझौता के लिए कोतवाली थाना में पहुंचे थे। यहां पहुंचकर दोनों को समझाना चाहा। दोनों समझ भी गए। लेकिन गौरव शर्मा घात लगाए हुए अपराधी की तरह साजिश के तहत उन्हें बुलाकर मारना चाहा। लेकिन किसी भी तरह उसके चंगुल से बचकर निकल गए। उन्होंने बताया इसकी सूचना निकट के थाना कोतवाली को दी है। गौरव शर्मा के द्वारा धमकाया गया कि तुम पत्रकारिता करते हो तुम्हारी पत्रकारिता को हम(…अपशब्द) बातों का प्रयोग करते हुए उसने कहा कि वह पूर्व में भी लूट केस के मामले में जेल जा चुका है। तुम्हें भी मार कर हम जल जाएंगे।
रिपोर्ट – वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल