
फतेहपुर प्रखंड के जयपुर पंचायत के गंभरी स्थित डिवाइन मर्सी पब्लिक स्कूल के तीसरे वार्षिकोत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का अयोजन किया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पार्षद प्रेम कुमार ,फतेहपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद रवि साव , जयपुर पंचायत मुखिया राजेंद्र सिंह राजू तथा पूर्व मुखिया जयपुर पंचायत मिथिलेश प्रसाद यादव ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डिवाइन मर्सी पब्लिक स्कूल के संस्थापक संतोष कुमार के द्वारा किया गया। इस मौके पर विद्यालय के नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक के सभी छात्रों एवं छात्राओं के द्वारा नृत्य व संगीत प्रस्तुत किया गया। खासकर नन्हे मुन्ने बच्चो के द्वारा मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति उपस्थित दर्शको को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला परिषद सदस्य प्रेम कुमार ने विद्यालय के बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय के निर्देशक शुभम कुमार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में बच्चो के लिए शिक्षा का दीप जलाने का कार्य बेहद ही सराहनीय है। वहीं जयपुर पंचायत के पूर्व मुखिया मिथलेश यादव ने अपने संबोधन में मगही भाषा की खुशबू बिखेरते हुए विद्यालय के बच्चो एवं अभिभावकों से कहा ” आज के दौर शिक्षा और विज्ञान के दौर हो ई दौर में अशिक्षित व्यक्ति के कोय महत्व नय हो एही से कह हीयो सब काम छोड़ के अपन अपन बच्चा के जरूर पढ़ाव, उन्होंने कहा की अशिक्षा के लिए गरीबी का बहाना नही बनाया जा सकता है। “

जयपुर पंचायत मुखिया राजेंद्र सिंह राजू के द्वारा कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र को 1 हजार रूपये से सम्मानित किया गया। वहीं मुख्य पार्षद रवि साव के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व शिक्षक नेमधारी प्रसाद यादव , विद्यालय के सभी शिक्षक , सहित क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि एवं हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।