गया जिले के चाकन्द है रहने वाला पकड़ा गया आरोपी

सोमवार को गया जंक्शन पर उपनिरीक्षक पूनम कुमारी रेल सुरक्षा बल पोस्ट गया साथ में अन्य स्टाफ हेड कांस्टेबल अनिल कुमार सिंह और रवि कमल तथा सीआईबी के स्टाफ ने गाड़ी संख्या 08626 हटिया पूर्णिया कोर्ट स्पेशल एक्सप्रेस से शराब के साथ कोच अटेंडेंट को शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि गया रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 04 पर समय 12:30 बजे पहुंचने पर उक्त गाड़ी में अपराधिक तत्वों की निगरानी एवं छानबीन के दौरान उक्त गाड़ी के कोच संख्या B1 के दिल्ली छोर के अटेंडेंट बॉक्स के पास, उक्त गाड़ी के कोच संख्या B1,B2 एवं A 1 में सफाई हेतु दक्षिण पूर्व रेलवे रांची की तरफ से एमएस सपोर्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के कांटेक्ट पर तैनात सफाई कर्मचारी जितेंद्र कुमार उम्र 33 वर्ष पिता नंदकिशोर प्रसाद साकिन रोना थाना चाकन जिला गया को संदिग्ध अवस्था में उक्त अटेंडेंट बॉक्स में एक काला बैग छुपाते देखा गया। उक्त बैग में रखे सामानों के संबंध में पूछने पर उक्त व्यक्ति घबरा गया अतः उपस्थित गवाहों के समक्ष उसकी तलाशी लेने पर उक्त बैग में 03 अदद vat69 ब्लेंडेड स्कॉच व्हिस्की 750 मिलीलीटर जिनका बैच नंबर बीबीएस 013 एवं 04 अदद मैकडॉवेल नंबर वन लग्जरी व्हिस्की 750 मिलीलीटर की बोतलें जिनमें 2 बोतलों का बैच नंबर 129/L1 एवं दो अन्य बोतलों का बैच नंबर 48/L4 एवं 129/एल4 पाया गया। जिसको बरामद किया गया। इस संबंध में पूछने पर उक्त सफाई कर्मचारी द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया। उसके नियोक्ता तथा उक्त कोच के ऑन ड्यूटी टीटीई को सूचित करते हुए, उसके कब्जे से बरामद विदेशी शराब को जब्ती सूची बनाते हुए जप्त किया गया तथा अग्रिम कार्रवाई हेतु उसे गिरफ्तार कर राजकीय रेल पुलिस थाना गया को अग्रसारित किया गया। जहां गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध राजकीय रेल पुलिस थाना गया अपराध संख्या 227/21 दिनांक 1.11.21 अंतर्गत धारा 30a बिहार मध्य उत्पाद निषेध अधिनियम कायम किया गया। बरामद विदेशी शराब का अनुमानित मूल्य ₹9900 पाया गया।
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल