
रिपोर्ट – गौरव सिंह ,अतरी संवाददाता
मोहड़ा प्रखंड गेहलौर पंचायत बेला गांव निवासी सीआईएसएफ के महिला सिपाही सोनी कुमारी की मौत अचानक तबियत खराब होने से हो गई । ज्ञात हो कि बेला गांव निवासी मनोज कुमार रौशन के पत्नी सोनी कुमारी एसपिटी कोडरमा में डियूटी कर रही थी, और 16 जून को अचानक पेट मे दर्द हुआ उनको इलाज कराने के लिए रांची सेम्फाउड अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान 28 जून को उनकी मौत हो गई । अंतिम संस्कार में के मौके पर उपस्थित सब इंस्पेक्टर इन्देश्वर राय ने बताया की कोडरमा सीआईएसएफ डिप्टी कमांडेन्ट नीरज कुमार के आदेश पर कोडरमा में मृत सिपाही को सलामी देने के बाद मृत सिपाही सोनी कुमारी के गांव बेला तक तीन जवान को भेजा गया। जहां तीनों जवान के द्वारा सैन्य सम्मान के साथ गांव के ही श्मशान घाट पर अंतिम दाह संस्कार किया गया ।
मृतक 2007 में ज्वाइन की थी सीआईएसएफ
मृतक 16 जून 2007 को सीआईएसएफ में ज्वाइन की थी। 15 वर्ष तक देश का सेवा उन्होंने किया। अगले माह से उनको 4 सप्ताह के लिए प्रशिक्षण दिया जाना था। प्रशिक्षण के बाद उनको अगले वर्ष तक प्रमोशन होना था। प्रमोशन होने के बाद वह हवलदार बन जाती। महिला को 2004 में शादी हुई थी। शादी होने के बाद भी उन्होंने अपना मेहनत जारी रखा और तीन वर्ष बाद सीआईएसएफ में ज्वाइन की । उनका दो पुत्री एवं एक पुत्र है। संजना कुमारी, सिमरन कुमारी , पुत्र युगेश कुमार है।

ग्रामीणों ने नराजगी जताते हुए बताया कि कोडरमा के पुलिस आकर सलामी देने का कार्य किया पर क्षेत्रीय थाना के पुलिस सलामी देने नही पहुंचा। इसको लेकर ग्रामीणों में चर्चा थी। वही गेहलौर ओपी प्रभारी सूर्य बिर कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना की जानकारी मुझे नही मिला था। अगर सूचना होता तो उनके अंतिम दाह संस्कार में उपस्थित हो सलामी जरूर देते।