
शुक्रवार को प्लस टू उच्च विद्यालय मैगरा में बाल संसद के गठन हेतु आम सभा का आयोजन किया गया। बाल संसद के गठन हेतु लोकतांत्रिक पद्धति के माध्यम से मंत्रिमंडल के मंत्रियों का चयन किया गया।
जिसमे प्रधानमंत्री- संध्या कुमारी, उप प्रधानमंत्री -निरहुआ कुमार,शिक्षा मंत्री- संजीव कुमार,उपशिक्षा मंत्री- सिमरन गुड़िया, स्वास्थ्य मंत्री मनीषा राज उप स्वास्थ्य मंत्री अनुराग कुमार, खेल मंत्री प्रियांश कुमार उप खेल मंत्री सिंपी कुमारी, पर्यावरण एवं बागवानी दीपेश कुमार उप पर्यावरण एवं बागवानी शिल्पी कुमारी, जल संरक्षण एवं सिंचाई मंत्री बबली कुमारी उप जल संरक्षण एवं सिंचाई मंत्री आदर्श कुमार, संस्कृति एवं कला मंत्री अंजली कुमारी उप संस्कृति एवं कला मंत्री शैलेश कुमार, अनुशासन एवं शिक्षा मंत्री काजल कुमारी उपअनुशासन एवं शिक्षा मंत्री सोहन कुमार को बनाया गया।
बाल संसद के गठन के अवसर पर सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी व प्रबंधक कार्यकारिणी समिति का अध्यक्ष उपस्थित रहे। बाल संसद के गठन के पश्चात नवनिर्वाचित मंत्री मंडल के सभी मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराया।
रिपोर्ट – दिवाकर मिश्रा ,डुमरिया