29.6 C
Gaya

चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ, डीएम व निदेशक ने झंडी दिखाकर जागरूकता वाहन को किया रवाना

Published:

पीपुल फर्स्ट संस्था के सहयोग से संचालित महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार की परियोजना चाइल्डलाइन गया द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष्य पर 14 नवंबर से 20 नवंबर तक चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह एवं चाइल्डलाइन के निदेशक दीपक कुमार द्वारा संयुक्त रूप से जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। यह जागरूकता वाहन एक सप्ताह तक गया शहर में घूम घूम कर लोगो को बच्चो के अधिकार एवं संरक्षण ,पोषण ,बालश्रम, बाल तस्करी एवं बाल शोषण विषय पर जागरूकता फैलाएगी। इस मौके पर डीएम व निदेशक ने बच्चो के साथ केक काटे। इसके बाद चॉकलेट एव मिठाई बांटी। चाइल्डलाइन की टीम इस सप्ताह में गया जिला के सभी पदाधिकारी को दोस्ती बैंड बांध कर बच्चो की सहायता करने में चाइल्डलाइन के मदद की अपील करेगी। इस दोस्ती सप्ताह में विद्यालय, पुलिस थाना, बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन, स्लम एरिया के बच्चो के बीच भी तरह तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

जिला पदाधिकारी श्री सिंह ने चाइल्डलाइन को निर्देशित किया की चाइल्डलाइन का आकस्मिक नबर 1098 का विभिन्न माध्यम से प्रचार प्रसार ज्यादा से ज्यादा करें। जिससे अधिक जरूरतमंद बच्चों को मदद की जा सके। चाइल्डलाइन के निदेशक दीपक कुमार ने जिला पदाधिकारी को दोस्ती बंधन बांध कर धन्यवाद देते हुए यह भी जानकारी दिया कि बच्चो की मदद के लिए पीपुल फर्स्ट संस्था 20 वर्ष से अधिक समय से अग्रणी भूमिका निभा रही है। जिसके अंतर्गत चाइल्डलाइन, रेलवे चाइल्डलाइन एवम रेस्क्यू जंक्शन प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम का संचालन समन्वयक सुश्री प्रियदर्शनी गुप्ता द्वारा किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में परामर्शी अभय रंजन, टीम मेंबर मनोज कुमार, अवध कुमार, निशा कुमारी, पंकज कुमार आदि शामिल थे। ।

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

Related articles

spot_img

Recent articles

spot_img